Header Ads Widget

287 अंक टूटा सेंसेक्स, लाल निशान पर खुला निफ्टी

मुंबई (सी एन आई न्यूज़) : सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की खराब शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेसेंक्स 287.16 अंक या 0.48 फीसदी की गिरावट साथ 59,348.85 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने भी लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी बाजार खुलने के सज्ञथ ही 87.35 अंक या 0.49 फीसदी टूटकर 17,677.45 के स्तर पर आ गया। 


बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार के साथ ही एशियाई बाजार में गिरावट देखी गई थी। गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 372.32 अंकों की फिसलकर 59,636.01 और निफ्टी 133.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,764.80 पर बंद हुआ था। 


Post a Comment

0 Comments

Random Posts