Header Ads Widget

एक बाइक पर सवार थे 5 युवक, पुलिस ने काटा इतने का चालान…

 
रायपुर (सी एन आई न्यूज़) : रायपुर पुलिस ने एक वायरल वीडियो पर कार्रवाई की है। इस वायरल वीडियो में एक बाइक पर कुल 5 युवक सवार थे। इन युवकों का वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट में पोस्ट किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी के संज्ञान में आते ही संबंधित वाहन का पता तलाश कर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश पर यातायात पुलिस ने वाहन क्रमांक सीजी 04 एलडी 7794 को सर्च करने पर VICON MOTORCYCLE AND SCOOTER के नाम से मिलने पर विकॉन मोटरसाइकिल एंड स्कूटर संपर्क करें उक्त वाहन के संबंध में पता तलाश किया गया एवं वाहन में चालक एवं सवार सहित कार्यालय उपस्थित करने बताया गया। जिस पर विकॉन मोटरसाइकिल एंड स्कूटर द्वारा उक्त वाहन समेत पांचों सवारियों को पेश किया गया जो सत्यनारायण सिंह उम्र 24 वर्ष संतोषी नगर रायपुर, विनोद कुमार ठाकुर उम्र 22 वर्ष, आमापारा रायपुर, सोनू साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम सोंडोंगरी, ललित साहू उम्र 26 वर्ष ग्राम तेंदुआ एवं संतोष दत्ता उम्र 23 वर्ष रायपुर है।

उक्त लापरवाही पूर्ण कृत्य के लिए यातायात पुलिस रायपुर ने वाहन क्रमांक सीजी 04 एलडी 7794 में मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 6800 परीशमन शुल्क राशि वसूला।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts