Header Ads Widget

आगजनी के शिकार प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान मौत…

 
आगजनी के शिकार प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान मौत…

रायपुर (सी एन आई न्यूज़) :  विधानसभा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले आगजनी का शिकार हुए भाजपा कार्यकर्ता और प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक राय की इलाज के दौरान मौत हो गयी। खुद को आग के हवाले करना उन्हें महंगा पड़ गया। ज्ञातव्य है कि 18 नवम्बर की रात को कार्यकर्ता ने आपसी विवाद के चलते अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। इससे अभिषेक 30 प्रतिशत तक झुलस गया था। इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा उनकी मौत हो गयी।

अभिषेक राय ने बीते दिनों अपनी प्रेमिका से शादी को लेकर हुए विवाद के बाद खुद को आग के हवाले कर लिया था। घटना के बाद अभिषेक ने झूठा बयान देकर दोस्त तूफान वर्मा को जेल भिजवाया था। जांच के बाद सामने आया था कि मामला प्यार-मोहब्बत और फिर झगड़े का था। मगर प्रॉपर्टी डीलर ने अपने ही एक दोस्त को इस मामले में फंसा दिया, क्योंकि दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। लेकिन बाद में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आग किसी और ने नहीं बल्कि अभिषेक राय ने खुद ही लगाई थी।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts