सक्ति (सी एन आई न्यूज़) : विकासखंड क्षेत्र के तुर्री खैरा में आज विशाल आदिवासी सम्मेलन एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है । जिसमें आदिवासी समाज के बंधु एवं महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुए। वही वर्षों बाद सार्वजनिक सामाजिक मंच पर अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह नजर आए साथ ही पूर्व युवा आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने तुर्री के प्रसिद्ध शिव मंदिर में जाकर अपने स्वजातीय बंधुओं के साथ पूजा अर्चना की, तथा भगवान भोले बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनसे क्षेत्र की सुख शांति एवं खुशहाली की कामना की,
इस दौरान पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के आगमन पर लोगों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन तथा स्वागत किया और आदिवासी सम्मेलन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी आदिवासी समाज के बंधुओं का उनको सदैव मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही कहा कि हमारा समाज आज धीरे-धीरे प्रगति कर रहा है, तथा हमारे समाज बंधु भी जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, एवं हम सभी को मिलजुल कर अपने संगठन को और अधिक मजबूत बनाना होगा
0 Comments