Header Ads Widget

गृहमंत्री से मिलने पर अड़े सांसद, मंत्रालय के बाहर दिया धरना

गृहमंत्री से मिलने पर अड़े सांसद, मंत्रालय के बाहर दिया धरना

 नई दिल्ली (सी एन आई न्यूज़) :  त्रिपुरा के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने टीएमसी के 16 सांसद दिल्ली पहुंचे हैं। इन सभी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री मिलने का वक्त मांगा है। समय नहीं मिलने पर गृह मंत्रालय के बाहर ममता बनर्जी के सांसदों का प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि त्रिपुरा की सरकार को बर्ख़ास्त किया जाना चाहिए। त्रिपुरा में गुंडा राज कायम किया गया है। गृहमंत्री से हम मिलना चाहते थे लेकिन उन्होंने हमें समय नहीं दिया है। 

वहीं ताजा जानकारी के अनुसार त्रिपुरा मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा दी गई अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। मामले की सुनवाई कल यानी मंगलवार को होगी। टीएमसी ने अपनी अवमानना याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को बावजूद त्रिपुरा में निकाय चुनावों को दौरान हालात खराब हो रहे हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट त्रिपुरा के अफसरों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही करे।

बता दें कि त्रिपुरा में  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राज्य सचिव सयानी घोष  की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा और टीएमसी के बीच तकरार लगातार जारी है। तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा त्रिपुरा में उनके बड़े नेताओं की रैली नहीं होने दे रही है। 

Post a Comment

0 Comments

Random Posts