Header Ads Widget

कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, माननीय सत्येंद्र सिंग सेंगर जी संस्था, अवाम ए हिन्द के निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के 11 माह पूर्ण होने के अवसर पर हुए शामिल, मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण कर संस्था का किया हौसला अफजाई

रायपुर : 30 नवम्बर 2021


कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, माननीय सत्येंद्र सिंग सेंगर जी संस्था, अवाम ए हिन्द के निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के 11 माह पूर्ण होने के अवसर पर हुए शामिल, मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण कर संस्था का किया हौसला अफजाई


मानव धर्म की निःस्वार्थ सेवा को अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करने वाली जनहित एवं सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने सन 2021 में सुपोषण अभियान की शुरुवात करते हुए निरन्तर प्रयासों से गरीब, असहाय, जरुरतमन्दों को निःशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्य के 11 माह पूर्ण करते हुए आज शहर के अन्य क्षेत्र में, फुटपाथ एवं शासकीय डी.के.एस अस्पताल में अन्य जिलों व गांव वनांचल, दूर दराज से इलाज के लिए आये मरीज के परिजनों को स्वादिष्ट भोजन के साथ मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, माननीय सत्येंद्र सिंग सेंगर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में मरीजों के परिजनों, बच्चों को अपने हाथों से खाना परोस कर इस मानवीय कार्य में शामिल होते हुए संस्था द्वारा नियमित रूप से किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सदस्यों का हौसला अफजाई किया। 

संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने माननीय कुलपति जी का आभार व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छ, मोमेंटो सप्रेम भेंट कर स्वागत किया और बताया कि संस्था का लक्ष्य है कि गरीब असहाय, निराश्रित जरूरतमंदों को पूरे 365 दिन निःशुल्क भोजन मुहैया कराएं, जिसके लिए संस्था बिना किसी शासकीय अनुदान प्राप्त किये तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

माननीय कुलपति जी ने बताया कि मनुष्य का जन्म केवल अपने स्वार्थ के लिए नही बल्कि दूसरों की सेवा के लिए भी हुआ है, अगर हम सच्चे मन से सेवा करते हैं, तभी हमारा जीवन सफल होता है और साथ ही संस्थापक, मो. सज्जाद खान द्वारा ऐसे जनहित एवं सामाजिक कार्यों को करते रहने के लिए शुभ कामनाओं के साथ सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

आज सम्पन्न इस कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, पँडित अनिल शुक्ल, राजेन्द्र शर्मा, जुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, महमूद आलम, युवराज कटरे, मयंक शर्मा, कान्हा, श्रीमती प्रीति जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


प्रेषक :-

ज़ुबैर खान,

मिडिया प्रभारी

Post a Comment

0 Comments

Random Posts