Header Ads Widget

आज का राशिफल 20 दिसंबर 2021 सोमवार

 


आज के लिए राशिफल (20-12-2021) 


मेष

20-12-2021


 आज का दिन वित्त और व्यवसाय के लिए अनुकूल है। आपके कारोबार में आज उन्नति की पूरी संभावना है। आज आप अपने कारोबार की अनुकूल और प्रतिकूल स्थितियों का मूल्यांकन कर सकते हैं। अब तक किए गए प्रयासों का फल भी आज आप प्राप्त कर सकते हैं। कारोबार करने वालों के लिए दिन लाभप्रद रहेगा। उत्तर-पश्चिम और पश्चिम दिशा में भी यात्रा करना शुभ रहेगा। आज आप किसी नये प्रोजेक्ट पर काम की शुरुआत न करें। आज के लिए दिन बेहतर होगा कि आप विवाद और कलह से दूर रहें। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 7


भाग्यशाली रंग : हरा रंग 



 

---------------------------------------


वृष 

20-12-2021


 आज आपका दृष्टिकोण सकरात्मक रहेगा। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विचारों को महत्व दिया जायेगा। वरिष्ठ अधिकारी आपकी बातों से सहमत होंगे। आज खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को सहयोगियों से मदद मिलेगी। सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपके जीवन में तरक्की होगी। आप के लिए आज सरल बने रहना अच्छा रहेगा। गणेश जी की आरती करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। आज लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे और आपकी सहायता करेंगे। 



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 1


भाग्यशाली रंग : लाल रंग 



 

---------------------------------------


मिथुन 

20-12-2021


 मिथुन राशि के जातक कुसंगति से बचें। आज लाभ कम और व्यापार में नुकसान ज्यादा हो सकता है। आज आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखें। आपके अच्छे व्यवहार से आपके निजी संबंधों में भी सुधार आएगा। आज के दिन मित्रों एवं परिजनों का सहयोग आनंदमय बना देगा। उत्तम भोजन और वस्त्र की सुविधा मिलेगी। जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण 


भाग्यशाली संख्या : 6


भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग 



 

---------------------------------------


कर्क 

20-12-2021


 वित्त और व्यवसाय की दृष्टि से आज आप अधिक व्यस्त रहेंगे। लाभ पूरी तरह आपकी अपनी क्षमताओं और प्रयासों पर निर्भर करेगा। बेहतर होगा कि आज आप किसी दूसरे के कहने पर या अंदाजे पर वित्त निवेश न करें। व्यवसाय में जीवन साथी का सहयोग फलदायक होगा। आज आप खुद को भावुक महसूस करेंगे। पूरे दिन विचारों में खोये रहेंगें। आप सांसारिक सुखों का उपभोग करेंगे। मित्रों एवं रिश्तेदारों से मिलने का मौका मिलेगा और दिन मनोरंजक गुजरेगा। अपने स्वास्थ का ध्यान रखिए और उनमें सुधार लाने की कोशिश कीजिए।  



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 9


भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग 



 

---------------------------------------


सिंह 

20-12-2021


 आज आपके मन में नए विचार आएंगे, आपका मन एक साथ कई कार्यों को करने के लिए प्रेरित करेगा। आप अपने भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा कर सकते हैं। क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी। आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो सिंह राशि वाले आज भविष्य के लिए बचत कर पाएंगे। आज कही बाहर जाने का प्रोग्राम बनेगा। आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं। दोस्तों से मुलाकात होगी। माता दुर्गा को चुनरी चढ़ाएं, सभी काम बनेंगे। 



भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 4


भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग 



 

---------------------------------------



कन्या

20-12-2021


 वित्त और व्यवसाय के लिए आज का दिन अनुकूल है। नयी योजना की शुरूआत न करें। अपने वर्तमान कार्यों में सुधार लाने की कोशिश कीजिए। इस समय चंद्र का संक्रमण पुष्य नक्षत्र से हो रहा है। हाथी दांत और सोने के आभूषण न पहनें। आपके जन्म के समय चन्द्र कन्या राशि में मौजूद था। आज चन्द्र का संक्रमण कर्क राशि से हो रहा है। इस संक्रमण के समय चंद्र, गुरू, शनि और बुध के नक्षत्रों से गुज़र रहा है। यह संक्रमण आज आपको अधिक अनुकूल फल देगा। बुद्धिमता की वजह से आज आपको खुशी मिलेगी। आज लाभ प्राप्ति की पूरी संभावना बन रही है। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 2


भाग्यशाली रंग : भूरा रंग 



 

---------------------------------------


तुला 

20-12-2021


 आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। पारिवारिक कामों को करने में घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। कोई खास मित्र आपसे मिलने घर पर आ सकता है। साथ में अपने जीवनासाथी को भी ला सकता है। इस राशि के छात्रों की पढ़ाई में आ रही सारी बाधाएं आज दूर हो जाएंगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें, सब ठीक रहेगा। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी। गाय को रोटी खिलाएं, सब काम धीर-धीरे करके अपने आप बनते चले जायेंगे। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 3


भाग्यशाली रंग : नीला रंग 



 

---------------------------------------


वृश्चिक 

20-12-2021


 वृश्चिक राशि वालों को आज विश्वासघात मिल सकता है। इसलिए इससे सावधान रखें। आप अपने काम पर ध्यान दे और उसे मन लगाकर करें समय अच्छा आने वाला है। आप किसी ऐसे व्यक्ति को धन दान भी कर सकते हैं, जो ज़रूरतमंद है। शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा। आर्थिक लाभ होगा। व्यवसाय में कर्मचारियों का सहकार भी आपको मिलेगा। किसी खबर को लेकर परेशान हो सकते हैं। बातचीत द्वारा हर मसलें का हल निकला जा सकता है। मंदिर में घी का दीपक जलाएं, आपका दिन बेहतर गुजरेगा। 



भाग्यशाली दिशा : पूर्वोत्तर


भाग्यशाली संख्या : 8


भाग्यशाली रंग : पीला रंग 



 

---------------------------------------


धनु 

20-12-2021


 व्यवसाय के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है। आज कोई नया निवेश न करें। आपका जन्म धनु राशि में हुआ है। आज चंद्र का संक्रमण कर्क राशि से हो रहा है। इस दौरान आप अपना समय सावधानी से और शुद्ध मन से बिताएंगे तो लाभदायक होगा। आज के दिन कुछ नया करने की न सोचें। आर्थिक विनिवेश, योजना की शुरूआत, ऋण संबंधी मामलों, खरीद-फरोख्त, यात्रा के संबंध में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। सामान्य दिन बिताएं और कलह आदि से दूर रहें। भोजन संबंधी आदतों पर ध्यान दें। अपरिचित जगह और अपरिचित लोंगों से आज दूरी बनाए रखें। गंदी चीजों, गंदगी जैसे धूल, मिट्टी एवं कीचड़ से स्वयं को बचाये रखें। माता सरस्वती की पूजा करें, आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी। 



भाग्यशाली दिशा : पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 7


भाग्यशाली रंग : हरा रंग 



 

---------------------------------------


मकर 

20-12-2021


 आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं। ऑफिस में किसी जरुरी काम को पूरा करने के लिए पिछली कंपनी का अनुभव काम आ सकता है। आज कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहें, तो आपके लिए अच्छा होगा। बेहतर स्वास्थ्य के लिए फास्ट फूड खाने से बचे रहें। लवमेट आज अपने रूठे साथी को मनाने के लिए उन्हें एक अच्छी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। आज किसी जरुरतमंद को भोजन खिलाएं, घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण


भाग्यशाली संख्या : 3


भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग 



 

---------------------------------------


कुंभ 

20-12-2021


 आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं। ऑफिस में किसी जरुरी काम को पूरा करने के लिए पिछली कंपनी का अनुभव काम आ सकता है। आज कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहें, तो आपके लिए अच्छा होगा। बेहतर स्वास्थ्य के लिए फास्ट फूड खाने से बचे रहें। लवमेट आज अपने रूठे साथी को मनाने के लिए उन्हें एक अच्छी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। आज किसी जरुरतमंद को भोजन खिलाएं, घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। 



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 9


भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग 



 

---------------------------------------


मीन 

20-12-2021


 आज का दिन खुशनुमा रहेगा। जिस भी काम को पूरा करना चाहेंगे, वो आसानी से पूरा हो जाएगा। आज किसी पुराने सहपाठी से मुलाकात हो सकती है। रिश्तों में सुधार लाने के लिए आज दिन अच्छा है। शाम तक घरेलू सामान खरीदने के लिए मार्केट भी जा सकते हैं। आज महिलाएं पार्लर में जाकर अपने बालों की कटिंग करवा सकती है। आपके चेहरे की रंगत बनी रहेगी। गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं, सारे काम बेहतर ढंग से पूरे होंगे। आज कहीं से उपहार मिलने की भी संभावना बन रही है। कर्म और ज्ञान के क्षेत्र में आप विजयी रहेंगें। 



भाग्यशाली दिशा : उत्तर


भाग्यशाली संख्या : 5


भाग्यशाली रंग : हल्का पीला 



 

---------------------------------------

Post a Comment

0 Comments

Random Posts