Header Ads Widget

सराफा कारोबारी के यहां आयकर विभाग का छापा, 500 करोड़ की काली कमाई पकड़ाई


जयपुर :
आयकर विभाग ने जयपुर के एक सराफा समूह के यहां छापा मारकर 500 करोड़ रुपये की काली कमाई पकड़ी है। यह समूह गहनों व रंगीन नगों का निर्माण व निर्यात करता है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को बताया कि 23 नवंबर को आयकर अधिकारियों ने करीब 50 ठिकानों पर छापा मारा और 4 करोड़ की नकदी, 9 करोड़ के गहने जब्त किए।

सीबीडीटी के मुताबिक, अब तक की जांच में 500 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला है, इसमें 72 करोड़ रुपये की अघोषित आय को समूह ने स्वीकार भी किया है। यह समूह नगों का कच्चा माल अफ्रीकी देशों से निर्यात करता है और उसे यहां तैयार किया जाता है।

कटे और पॉलिश किए गए पत्थरों की उपज को दबा दिया जाता है और इसका एक हिस्सा नकद में बेचा जाता है, जिससे बेहिसाब आय उत्पन्न होती है जिसे बहीखातों में दर्ज नहीं किया जाता। समूह इस बेहिसाब आय को फिर एक वित्त दलाल के माध्यम से नकद कर्ज देकर उस पर मोटा ब्याज कमाता है। आयकर टीमों ने समूह के ठिकानों से सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts