Header Ads Widget

गणतंत्र दिवस की झांकी में बाबा विश्वनाथ के दरबार की होगी धूम

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


नई दिल्ली - इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाली उत्तरप्रदेश की झांकी में दिल्ली जनपथ के परेड समारोह में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक एवं विश्व भर में आस्था के प्रतीक और पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सजी संवरी झांकी भी देशवासियों को देखने को मिलेगी। इस बार दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में यूपी की ओर से शामिल होने वाली झांकी में काशी विश्वनाथ दरबार सहित मां गंगा भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगी। इस बात की सूचना के बाद लोगों में हर्ष का माहौल है , इसके लिये काशीवासी अपने पीएम को धन्यवाद दे रहे हैं। दिल्ली में झांकी को तैयार किया जा रहा है ताकि बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार के साथ धर्म की नगरी काशी की परंपरा , कला तथा संस्कृति दिखाई दे। बताते चलें इस बार दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तरप्रदेश , उत्तराखंड , अरुणाचल प्रदेश , हरियाणा , छत्तीसगढ़ , गोवा , गुजरात , जम्मू-कश्मीर , कर्नाटक , महाराष्ट्र , मेघालय और पंजाब राज्यों की झांकी प्रदर्शित की जायेंगी। इनके साथ ही केंद्र की 09 झांकिया भी इस बार राजपथ पर देखने को मिलेंगी। केंद्र की समिति ने इन झांकियों को चयनित किया है। वहीं गणतंत्र दिवस के आयोजन इस बार कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजित किये जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस परेड समारोह में सिर्फ पांच से आठ हजार दर्शकों को ही आने की अनुमति दी जायेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहना है कि अभी दर्शकों की संख्या पर अंतिम फैसला नहीं किया गया है , लेकिन यह संख्या आठ हजार से ज्यादा नहीं होगी। सामान्य परिस्थितियों में करीब सवा लाख दर्शक राजपथ पर मौजूद रहते हैं। इस बार जो लोग परेड देखने राजपथ पहुंचेंगे उन्हें भी कोविड नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसे देखते हुये राजपथ पर भी इस बार 10 विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जायेंगी। लोगों को घर से ही परेड देखने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts