Header Ads Widget

तुहर विधायक तुहर द्वार के तहत विधायक बघेल ग्रामीणों के बीच पहुँच कर सुनी लोगो की समस्या



महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोटर- डोगरगढ़ के विधायक एवं  अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल तुहर विधायक तुहर द्वार कार्यक्रम के तहत लगातार तीन दिनो तक ग्रामीणों के बीच पहुँच कर उनकी समस्या को सुने वही विधायक भुनेश्वर बघेल  पहले दिन 23 अप्रैल से लगातार आम जनता के संपर्क मे रहकर ग्राम के एक एक  बच्चों ,युवाओं, एवं ,महिलाओं, बुजुर्गों से हालचाल जाना ।कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पलान्दूर ,केसली, मोहरा, तेंदूभाटा और मुड़िया  में घर घर जाकर लोगो से मुलाकात की औऱ 24 अप्रेल को दूसरे दिन ग्राम पंचायत कलकसा के आश्रित ग्राम लोहझरी, कन्हारगांव, जेठकनार,  हरणसिंगी , नागतराई व तीसरे दिन 25  दिसम्बर को ग्राम उद्रीछापर, घोटिया , तोतलभरी , गांव के प्रमुख स्थलों पर जन चौपाल लगाकर नीचे जमीन में बैठकर सभी ग्रामीणों से चर्चा किया एवं विधायक ने ग्राम मे नाली निर्माण, सड़क,


शीतला मंदिर के सामने मंच निर्माण, टीचर की मांग, भवन, नहर नाली, हरण सिंगी प्रवेश द्वार से जामरी तक जर्जर सड़क निर्माण, निराश्रित पेंशन बरनारा में पुलिया निर्माण ,तोतलभरी मे पेयजल, सहित अन्य समस्याओं को सुन विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए की वे समस्या का त्वरित निराकरण करे । इसी कड़ी मे उन्होंने पढ़ादाह  में आयोजित रामकथा का शुभारंभ कर रामकथा का रस पान किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, जनपद सभापति मनोज सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, चुम्मन साहू, लता साहू, राजू वर्मा ,कमलेश वर्मा ,गोकुल वर्मा ,पंचराम चंदेल , संजय उएके,  रामू खुटेल, आशीष टेडी, मोती वर्मा, लाला वर्मा, लक्ष्मण उएके, गंगु मंडावी, सामसाय तांडेकर, पुरुसुतम  चेलक् , चंदन हटीले, संतू वर्मा, महेश राम कंवर ,भागवत मंडावी, महरू कंवर, राम प्रकाश  मंडावी, मोरध्वज वर्मा, गैन्दा पटेल ,रंजीत भारती, किशुन वर्मा, विष्णु वर्मा, निरुपम वर्मा, पुरुषोत्तम चेलक, भजनू चंदेल सहित शिक्षा विभाग से एफ आर कोसरिया, पी एच ई एसडीओ प्रतिभा बंजारे, संकुल सम्वयक राजेश शर्मा एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

Random Posts