Header Ads Widget

घरघोड़ा तमनार क्षेत्र के हल्का पटवारी किसानों को ना करें परेशान और ना ही अवैध उगाही


 *घरघोड़ा तमनार क्षेत्र के हल्का पटवारी किसानों को ना करें परेशान और ना ही अवैध उगाही*


*किसानों की शिकायतें पर करवाएंगे कार्यवाही*--- *जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष*


रायगढ़---- घरघोड़ा एवं तमनार हल्का के कुछ पटवारी सीधे-साधे किसानों को बेवजह परेशान कर चक्कर पर चक्कर लगवा रहे हैं हल्का नंबर के प्रभावित किसानों के संबंधित दस्तावेजों में बेवजह किसानों को परेशान किया जा रहा है तथा अवैध उगाही की भी शिकायतें मिल रही है जिससे कि किसान हताश हो रहे हैं और लगातार  कुछ पटवारियों के मनमानी से परेशान होकर शिकायतें ऊपर शिकायतें आ रही है

         प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा एवं तमनार क्षेत्र में कोयले की खदान होने के कारण शासकीय एवं प्राइवेट कंपनियों द्वारा किसानों की जमीनों को भू अर्जन किया गया है जिससे कि किसानों को निर्धारित मुआवजा भी दिया गया है तथा आगे भी देना है इस संबंध में क्षेत्र के कुछ हल्का पटवारियों द्वारा किसानों की जमीनों के रिकॉर्ड अनुसार दस्तावेज सुधरीकरण रिकॉर्ड दुरुस्ती फावती एवं नामांतरण सिमाकंन आदि संबंधी कई शिकायतें सामने आई है जिस पर रायगढ़ जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष राजा शर्मा ने इन शिकायतों पर प्रमुखता जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए जिला कलेक्टर भीम सिंह को पत्र भी लिखा है जिस पर किसानों को बेवजह दस्तावेज के लिए कुछ पटवारियों द्वारा भटकाया जा रहा है और चक्कर पर चक्कर पेसी दे दी जा रही है जिससे कि किसान परेशान है ऐसे में छत्तीसगढ़ की यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कांग्रेस की सरकार किसानों की हितैषी सरकार का घरघोड़ा एवं तमनार क्षेत्र के किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है इसलिए किसान दुखी है हताश है


 *मुआवजा प्रकरण में भी तहसील ऑफिस में चल रहा है दलाली का खेल*


सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि घरघोड़ा तहसील ऑफिस में, भूअर्जन में गई जमीनों के मुआवजे पर चेक वितरण के लिए संबंधित विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा चेक के बदले में कमीशन की फिक्स राशि की मांग की जाती है जो कि अवैध है इस पर जिला प्रशासन को गौर करना चाहिए जिससे कि किसान को अपने हक की राशि प्राप्त हो और किसान सरकार से संतुष्ट रहें जितने भी विभिन्न शिकायतें आई हैं इसकी जांच के लिए छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को शिकायत की जाएगी और दोषी अधिकारी पर कार्यवाही एवं चल अचल संपत्ति की जांच की मांग की जाएगी


*जमीन मुआवजा चेक प्रदान के बदले में अवैध मांगी गई राशि किसानों को वापस लौटाने के लिए की जाएगी मुख्यमंत्री से मांग*


घरघोड़ा तमनार कोयला खदानों में गई किसानों की जमीन की मुआवजा राशि चेक के बदले किन-किन किसानों से कितना कमीशन के रूप में राशि अधिकारी और कर्मचारी को दिया गया प्रभावित ग्रामों में रायगढ़ जिला किसान कांग्रेस की एक समिति जल्द गठित कर  किसानों से गांव गांव जाकर संपर्क किया जाएगा घरघोड़ा एवं तमनार क्षेत्र के कोयले की खदान में गई जमीन के बदले मुआवजा की राशि में कितने की कमीशन खोरी राशि की मांग अलग-अलग किसानों से ली गई है सूची तैयार की जाएगी तथा प्रभावित किसानों को उनके संपूर्ण मुआवजा की राशि दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ के यशस्वी किसान पुत्र श्री भूपेश बघेल जी से जल्द शिकायत कर राशि वापस की मांग की जाएगी


*रायगढ़ जिले में किसानों के काम नहीं होने पर इस नंबर पर संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं*


जिला किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा जल्द ब्लॉक स्तरों में समिति गठित करेगी तथा किसानों से संबंधित समस्या शिकायतों का निवारण किया जाएगा और हर ब्लॉक में किसान समस्या निवारण संपर्क के नंबर जारी किया जाएगा जिससे कि किसानों को अपनी शिकायतें एवं समस्या फोन मोबाइल के माध्यम से बताने में आसानी होगी समिति गठित होने से पहले कृपया इस नंबर पर शिकायत दर्ज करें,

 7389466102

 9179168275

 8269015317

 7987012559

 8269015317

Post a Comment

0 Comments

Random Posts