Header Ads Widget

मनरेगा कर्मचारी महासंघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

 


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


जांजगीर चांपा - छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ अंतर्गत समस्त अधिकारी , कर्मचारी एवं रोजगार सहायक प्रांतीय आह्वान पर अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत नवागढ़ के सामने गत 04 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। प्रतिदिन की तरह से आज भी राष्ट्रगान एवं राजगीत गायन के पश्चात  हड़ताल का शुभारंभ किया गया। हड़ताल स्थल पर अरविन्द तिवारी से चर्चा करते हुये छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के डाटा एंट्री ऑपरेटर हृदय प्रसाद साहू ने बताया कि वे अपनी दो सूत्रीय मांगों जैसे- चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुये समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुये समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1986 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाये। इस मांग को लेकर लगातार हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार हम मांग कर रहे हैं, जो उन्होंने घोषणापत्र में किया था। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुये कहा कि महंगाई के चलते हमारा वेतन कुछ भी नहीं है तो ऐसी नौकरी का क्या फायदा ? वर्तमान में हमारी संगठन बहुत मजबूत है और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हम हड़ताल से वापस जाने वाले नहीं हैं। वहीं तकनीकी सहायक सुश्री अनुभूति राठौर ने कहा कि सरकार ने अपनी घोषणापत्र में जो दस दिवस के भीतर नियमितीकरण का वादा किया था उस बात को रखते हुये सबको अतिशीघ्र नियमित करें। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो ग्यारह अप्रैल से कचहरी चौक जांजगीर में धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments

Random Posts