Header Ads Widget

रायगढ़ जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र परिषद की मीटिंग आयोजित की गई

रायगढ़ जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र परिषद की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में भूतपूर्व छात्रों की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का प्रारंभ परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश मिश्रा एवं डॉक्टर सुचित्रा त्रिपाठी द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ उसके पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए गाया गया ।उसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कहा कि हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि हमारे महाविद्यालय से शिक्षित छात्र आज हमारे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी ऊंचे पदों पर कार्यरत है तथा महाविद्यालय के साथ-साथ देश का नाम भी ऊंचा कर रहे हैं साथ ही उन्होंने  बताया कि किस प्रकार से भूतपूर्व छात्रों द्वारा महाविद्यालय के विकास के लिए समय-समय पर  दान भी दिए जा रहे हैं

जिनका उपयोग महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों में किया जा रहा है उसके पश्चात भूतपूर्व छात्र प्रकोष्ठ के प्रभारी प्राध्यापिका डॉ प्रीति षडंगी के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने परिषद द्वारा किए गए लाइब्रेरी डिजिटलाइजेशन एवं परिषद के पंजीकरण का विशेष उल्लेख किया।  साथ ही उन्होंने बताया की भूतपूर्व छात्र प्रकोष्ठ को डॉक्टर प्रकाश मिश्रा द्वारा ₹100000 ,श्री प्रशांत पांडे उपाध्यक्ष द्वारा ₹500000 ,श्री सुशील कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष द्वारा ₹200000 की राशि दान स्वरूप दी  गई, श्री दिनेश कुमार षडंगी द्वारा महाविद्यालय के गार्डन में फाउंडेशन का जीर्णोद्धार कराया गया। इसके अलावा भी महाविद्यालय के प्राध्यापक जो इस महाविद्यालय में पढ़ रहे थे उन्होंने भी अपना पंजीकरण भूतपूर्व छात्र परिषद में कराया है और दान स्वरूप 5000 की राशि उनके द्वारा दी गई है आगामी नैक मूल्यांकन को देखते हुए भूतपूर्व छात्र प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस मीट का बहुत महत्व है समारोह में उपस्थित भूतपूर्व छात्र द्वारा अपने अनुभवों को भी साझा किया गया कार्यक्रम का संचालन हिंदी की प्राध्यापिका डॉ रविंद्र कौर चौबे एवं आभार प्रदर्शन का कार्य अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉ प्रीति षडंगी द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर प्रीतिबाला बेस, डॉक्टर अनिल कुमार पाणिग्रही, डॉ धनेश सिंह ,डॉ आनंद शर्मा ,  डॉ शारदा घोगरे, डॉ कुसुम मिश्रा  आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts