Header Ads Widget

231 बटालियन सीआरपीएफ ने नक्सलियों के घातक हथियार को फिर किया नाकाम

 


231 बटालियन, केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल

जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा (छ०ग०)

दिनांक   19  नवम्‍बर, 2022

231 बटालियन सीआरपीएफ ने नक्सलियों के घातक हथियार को फिर किया नाकाम

      आज दिनांक 19/11/2022 को सुबह के समय लगभग 0600 बजे 231 वीं वाहिनी अपने परिचालनिक क्षेत्र में श्री सुरेन्‍द्र सिंह, कमाण्‍डेंट 231 बटालियन के संपूर्ण नेतृत्‍व में ऐरिया डोमीनेशन ड्यूटी कमलपोस्‍ट क्षेत्र में निकली हुई थी, जब सुरक्षाबलों की टुकड़ी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सर्तकतापूर्वक सावधानी बरतते हुए कमलपोस्‍ट से कोण्‍ड़ासांवली की ओर जा रहे थे , तब कमलपोस्‍ट कैंप से दूरी लगभग 600 मीटर पर सीआरपीएफ डॉग के द्वारा संदिग्‍ध गतिविधि होने का ईशारा किया गया इसके उपरान्‍त डॉग हैण्‍ड़लर और बीडीडीएस द्वारा आसपास के ईलाके की सतर्कता पूर्वक छान-बीन किया गया जिसमें कुछ तार दिखाई दिया और उस क्षेत्र को पूरी तरह बारीकी से जॉच करने के बाद 10 किलो का जिंदा आई०ई०डी० कमाण्‍ड़ वायर मैकेनिजम कन्‍टेनर के साथ बरामद किया गया।


नक्‍सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने व सुरक्षाबलों के मनोबल को गिराने का भरसक प्रयास किया जा  रहा है। अब तक 231 बटालियन ने अपनी सर्तकता एवं सूझ-बूझ से 132 आई०ई०डी० एवं 785 स्‍पाईक्‍स बरामद कर चुकी है। श्री सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍ड़ेंट 231 बटालियन के मार्गदर्शन में उक्त बरामद आई०ई०डी० को बी.डी.डी.एस. दस्‍ता द्वारा सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया । यह अत्‍यधिक घोर नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र है इससे पहले भी माओवादियों द्वारा इस क्षेत्र  में कई बार सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया जा चुका है। 231 बटालियन माओवादियों के प्रयासों को बार-बार विफल करने में सफ़ल रही है।

*************************

Post a Comment

0 Comments

Random Posts