Header Ads Widget

अवैध शराब कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही



-ःः थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव:ः-

                      दिनांक - 27.11.2022

अवैध शराब कोचियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही 

लुक छीपकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले पुलिस के गिरफ्त मै

आरोपी के कब्जे से 10.800 लीटर अवैध शराब कीमती 2,560/-रूपयें व मो0सा0 बरामद

प्रकरण मे गिरप्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल  


        *पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केसीजी सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस.),* एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा  पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे निरी0 राजेश साहू के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये दिनांक 26.11.22 को अवैध शराब परिवहन करने की जरिये मुखबीर की सूचना मिला की बाजार अतरिया चौक अंवती बाई मूर्ती के पास लोकेश पाल नाम का व्यकित एक्टीवा वाहन में अवैश रूप से देशी शराब रखा है तथा विक्रय कर रहा है कि सूचना पर  थाना खैरागढ़ एएसआई मायाराम  नेताम एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह के नेतृृत्व मेे सायबर सेल एवं थाना खैरागढ़ का एक टीम बनाकर मौके पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही  किया गया आरोपी लोकेश पाल उर्फ लक्की पिता राकेश पाल साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ केा बिना नंबर एक्टीवा मे सफेद रंग की बोरी में अवैध शराब बिक्री हेतु रखा था। जो अपने पास रखे 60 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद प्रत्येक पोैवा मे 180 एम एल भरी हुई, कुल 10.800 लीटर कीमती 4,800 रुपये एवं बिना नंबर एक्टीवा को जप्त कर आरोपी लोकेश पाल उर्फ लक्की पिता राकेश पाल साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 728/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 मयाराम नेताम, आरक्षक कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू, एवं सायबर सेल में पदस्थ प्र0आर0 प्रदीप जंघेल, दानेश सिंह आरक्षक त्रिभुवन यदु, शिशुपाल साहू, सत्यनारायण साहू, कमलाकांत साहू की अहम भूमिका रही।


*सीएनआई न्यूज़ खैराघर से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

Post a Comment

0 Comments

Random Posts