दिनांक 27/11/22
00मध्यप्रदेश निर्मित 96 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब परिवहन 01 आरोपी गिरफ्तार। 00
00परिवहन करने में इस्तमाल किये मोटर सायकल भी किया गया जप्त। 00
00जप्त शराब की मात्रा 17.820 बल्क लीटर, कीमती 10272 रूपये तथा मोटर सायकल कीमती 25,000 रूपये जुमला 35,272 रूपये 00
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी श्री अक्षय कुमार (भापुसे) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, मानपुर श्री पुप्लेश कुमार, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय, श्री अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरूद्ध धरपकड़ विशेष अभियान के कड़ी मे थाना प्रभारी खोमन भण्डारी एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर दिनांक 27/11/22 को आरोपी जयंत पटेल पिता शिव प्रसाद पटेल उम्र 26 साल साकिन बिहरीकला को शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक काले रंग के बैग में रखे 96 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश निर्मित कुल मात्रा 17.282 लीटर किमती 10272 तथा परिवहन करने में प्रयुक्त मो.सा.क्र.सीजी 08 एआर 2404 कीमती 25000 रूपये जुमला कीमती 35,272 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा
34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट.....
0 Comments