Header Ads Widget

चोरी की 01 मोटर साकयल वाहन एवं 01 नग मोबाईल के साथ आरोपी गिरफ्तार



रायपुर पुलिस

दिनांक 29.04.2023

चोरी की 01 मोटर साकयल वाहन एवं 01 नग मोबाईल के साथ आरोपी गिरफ्तार

उरला पुलिस थाना की त्वरित कार्यवाही


                 प्रार्थी सूरज निषाद ने दिनॉंक 28.04.2023 को थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.03.23 को रात्रि 09.00 बजे, दुर्गा नगर बीरगांव में अपने साथियों के साथ नगाड़ा बचा रहा था, और अपने मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 04 एमडब्ल्यू 9433 को खड़ा किया था एवं विवो वाय15 मोबाईल को मोटर सायकल के एयर पैनल बॉक्स में रखा था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 177/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में किया गया। 

           वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी रेशम धु्रव पिता भगेलू धु्रव उम्र 22 साल साकिन उढ़ान थाना पलारी जिला बलौदाबाजार हॉल पता-रांवाभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की हीरो स्पेलेण्डर वाहन क्रमांक सीजी 04 एमडब्ल्यू 9433 एवं 01 नग विवो वाय15 मोबाईल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts