Header Ads Widget

मोबाईल फोन में ऑनलाईन सट्टा संचालित करते 02 सटोरिये गिरफ्तार


रायपुर पुलिस 

दिनांक 18.04.2023

मोबाईल फोन में ऑनलाईन सट्टा संचालित करते 02 सटोरिये गिरफ्तार

विवरण- छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा व ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समसत पुलिस अधीक्षक छ.ग. को जुआ सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानूनी/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये हैं शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपतित्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एसीसीयू को निर्देशित किया गया हैं। 


इसी तारतम्य में दिनॉक 18.04.2023 को सूचना प्राप्त हुई की थाना उरला क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित कैलाश नगर में दो व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी उरला को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान जाकर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर ऑनलाईन सट्टा संचालित करते मुनेश एवं राहुल निवासी रायपुर कोे गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से नगदी रकम 32,700/- रूपये तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त* किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 167/23  में छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों को जेल भेजा गया है। 


*गिरफ्तार आरोपी-*


*01.मुनेश पिता मानिकलाल साहू उम्र 26 साल साकिन दुर्गा नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।*

 

*02.राहुल पिता आनंद वर्मा उम्र 26 साल साकिन वार्ड क्र 17 पुरानी बस्ती उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर।*

Post a Comment

0 Comments

Random Posts