Header Ads Widget

अवैध शराब बिक्री करने का आरोपी जेल दाखिल



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


बिलासपुर - अपने घर के पास अवैध रूप से देशी महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी को बिल्हा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

                 इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बिल्हा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा , उप पुलिस अधीक्षक सी डी लहरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर थाना बिल्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर बिल्हा में अवैध शराब बिक्री करने वालो की धरपकड़ हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। इसी कड़ी में गत दिवस 29 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति वार्ड नंबर 09 बिल्हा मे अपने घर के पास अवैध रूप से देशी महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। जिस पर थाना बिल्हा पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर आरोपी सुन्दर कोशले ऊर्फ कक्कू पिता दयादास कोशले उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 09 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से दो नग पीले रंग के जेरिकेन पांच पांच लीटर वाली मे भरी हुई देशी महुआ शराब कुल 10 लीटर कुल कीमत 1000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा - 34(2) , 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रधान आरक्षक शत्रुहन मेश्राम , बलराम विश्वकर्मा , आरक्षक संतोष मरकाम , रंजित खलखो , गोवर्धन शर्मा , दिनेश पटेल का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts