Header Ads Widget

रायपुर, जांजगीर-चांपा एवं सक्ति जिले में दर्जनभर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाला आरोपी गणपत लाल दिनकर गिरफ्तार



रायुपर पुलिस 

दिनांक 28.04.2023

रायपुर, जांजगीर-चांपा एवं सक्ति जिले में दर्जनभर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाला आरोपी गणपत लाल दिनकर गिरफ्तार


विवरण - प्रार्थिया श्रीमती देहति उर्फ मोना नागेश ने पुलिस चौकी सिलतरा थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मूलतः ग्राम कटौद थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा की निवासी है तथा वर्तमान में किराये के मकान में शीतला पारा धनेली में रहती है। ग्राम चौरा बरपाली थाना नगरदा जिला सक्ति निवासी गणपत लाल दिनकर नामक व्यक्ति से प्रार्थिया का परिचय फेसबुक के माध्यम से लगभग 03 वर्ष पूर्व हुआ तथा दोनों के मध्य लगातार बातचीत होने लगा। इसी दौरान प्रार्थिया ने गणपतलाल दिनकर को बताया कि उसका पति उसे छोड़कर चला गया है तथा उसके 02 बच्चे है एवं उसे अपना एवं बच्चो का जीवन यापन करने में काफी कठिनाई हो रही है तथा वह नौकरी की तलाश कर रही है। जिस पर गणपत लाल दीनकर ने प्रार्थिया को कहा कि अम्बिकापुर छ0ग0 में रोड निर्माण का कार्य काफी बड़े स्तर पर चल रहा है जहां हजारो की संख्या में मजदुर कार्य कर रहे है जहां केन्टिन का ठेका होने वाला है मेरी जान पहचान वहां के ठेकेदारों से है मैं तुम्हे केन्टिन का ठेका दिलवा दूंगा जिससे प्रतिमाह काफी आमदनी होगी, प्रार्थिया को नौकरी की तलाश थी और अपने बच्चों का पालन पोषण करना था इसलिये वह गनपत लाल दिनकर को बोली कि मुझे ठेका दिलवा दो जिस पर गणपत लाल दिनकर बोला कि हम दोनो मिलकर पार्टनरशिप में केन्टिन चलायेंगे और जो भी आमदनी होगी उसमें बराबर-बराबर के हिस्सेदार रहेंगे। गणपत लाल दिनकर ने प्रार्थिया को बोला कि मुझे केन्टिन चलाने का ठेका मिल रहा है, केन्टिन चालू करने हेतु समान खरीदना है लगभग 1,40,000/- रूपये की आवश्यक्ता होगी तथा गणपत लाल दिनकर ने प्रार्थिया से 1,10,000/- रूपये की मांग किया और कहा कि शेष रकम मैं दूंगा। जिस पर प्रार्थिया उस पर विश्वास कर दिनांक 01.04.2023 से 18.04.2023 के मध्य अलग-अलग किश्तों में कुल 1,10,000/- रूपये ऑनलाईन के माध्यम से गणपतलाल दिनकर के बताये खाते में स्थानांतरण कर दी। इसके पश्चात् प्रार्थिया जब भी गणपत लाल को केन्टिन के संबंध में फोन करती थी तो वह बोलता था कि आज ठेका दिला दूंगा कल ठेका दिला दुंगा बोल कर घुमाने लगा जिसके बाद प्रार्थिया ने कहा यदि ठेका नही दिला सकते हो तो मेरा पैसा वापस कर दो जिस पर गणपत लाल दिनकर पैसा वापस करने में टाल मटोल करने लगा। प्रार्थिया दिनांक 17.04.2023 को अम्बिकापुर गई और गणपत लाल दिनकर को फोन करके बताई कि अम्बिकापुर पहुंच गई हूं तथा कैन्टिन देखने आई हूँ, यह बताते ही गणपत लाल दिनकर ने फोन बन्द कर दिया। जिस पर प्रार्थिया उसके गांव जाकर पूछताछ की तो जानकारी मिला कि गणपत लाल दिनकर गांव में भी कई लोगों से ठगी किया है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 178/2023 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 


ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा, थाना प्रभारी धरसींवा एवं चौकी प्रभारी सिलतरा को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व चौकी प्रभारी सिलतरा के नेतृत्व में चौकी सिलतरा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में आरोपी गणपतलाल दिनकर के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी गणपत लाल दिनकर को गिरफ्तार उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 


आरोपी गणपत लाल दिनकर जुआरी एवं बदमाश प्रवृत्ति का है जो रायपुर सहित जांजगीर चांपा एवं सक्ति जिलों के लगभग 01 दर्जन से अधिक लोगों को अपने झांसे में लेकर लाखों रूपये की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है, जिन पर आरोपी के विरूद्ध शिकायतें प्राप्त हुई है।

 

गिरफ्तार आरोपी- गणपत लाल दिनकर पिता स्व घांसी राम दिनकर उम्र 28 साल निवासी ग्राम चौरा बरपाली थाना नगरदा जिला सक्ति।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts