Header Ads Widget

दिनांक 1 मई 2023 से 3 मई 2023 तक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस ने बनाया रूट प्लान



*01. दिनांक 1 मई 2023 से 3 मई 2023 तक  प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस ने बनाया रूट प्लान*

*02. कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिक , जनप्रतिनिधि , अधिकारी एवं आपातकालीन वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था*


 यातायात रायपुर 

दिनांक 29 अप्रैल 2023 


राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में  दिनांक 1 मई 2023  को *श्रम विभाग* 2 मई 2023 को  *महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग* एवं 3 मई 2023 को  *नगर सेना एवं कृषि विभाग* का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन होना प्रस्तावित है इस दौरान कार्यक्रम में राज्य के सभी  जिलों से प्रतिदिन लगभग 50000 की संख्या में  नागरिकों का आगमन होना संभावित है जिनके आवागमन के दौरान   सुगम - सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु *श्री जे. आर. ठाकुर पुलिस अधीक्षक रेल* के निर्देशन पर  यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है :- 

*महासमुंद,बलौदाबाजार , गरियाबंद एवं धमतरी मार्ग की ओर से आने वाले नागरिकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:-* पचपेड़ी नाका चौक - भांठागांव ओवरब्रिज - कुशालपुर ओवरब्रिज - रायपुरा ओवरब्रिज - सरोना चौक  से दाहिने टर्न कर  सर्विस रोड से पुराना आमानाका थाना मार्ग होकर - कांगेर वैली अकैडमी के सामने से एनसीसी मैदान में पार्किंग कर कार्यक्रम स्थल पैदल प्रवेश करेंगे। 


*दुर्ग भिलाई ,राजनांदगांव की ओर से आने वाले नागरिकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:-* टाटीबंध चौक - मोहबा बाजार चौक - यूनिवर्सिटी गेट  के सामने से बस डिपो एवं  एनआईटी में पार्किंग कर यूनिवर्सिटी गेट से  पैदल प्रवेश करेंगे।


*बिलासपुर,कबीरधाम एवं बेमेतरा की ओर से आने वाले नागरिकों  के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :-* भनपुरी तिराहा -  रिंग रोड नंबर 2-  टाटीबंध चौक- महोबा  बाजार चौक-  यूनिवर्सिटी गेट के सामने से  बस डिपो या एनआईटी में अपना वाहन पार्क कर यूनिवर्सिटी गेट से  पैदल प्रवेश करेंगे।


*रायपुर शहर से कार्यक्रम में जाने वाले नागरिक :-* जय स्तंभ चौक- आमापारा -आश्रम तिराहा - आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने से- एनआईटी तिराहा होकर  एनआईटी में अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पैदल प्रवेश कर सकेंगे।


*प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:-*  हॉस्टल चौक से प्रवेश कर साइंस कॉलेज हॉस्टल नं. 03  के सामने अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पैदल प्रवेश करेंगे।


*जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं आपातकालीन वाहनों के लिए मार्ग व्यवस्था:-*  उपरोक्त कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी , माननीय मंत्रीगण एवं अधिकारी गणों   के वाहनों का पार्किंग ऑडिटोरियम पार्किंग को निर्धारित किया गया है,  वीआईपी के लिए मार्ग :- रायपुरा चौक से ठाकुर बार - रोहिणी पुरम गोल चौक  से हॉस्टल चौक होकर कार्यक्रम स्थल तक।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts