रायपुर पुलिस
दिनांक 25.04.2023
*सूने मकान में चोरी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 03 गिरफ्तार*
* थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत उरकुरा स्थित हर्षित विहार निवासी प्रार्थी के सूने मकान में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।*
* घटना में संलिप्त आरोपी संतोष राठौर है घटना का मास्टर माईंड।*
* आरोपी संतोष राठौर के विरूद्ध रायपुर एवं उड़िसा के राउरकेला सहित अलग-अलग थानों में लूट/चोरी के 02 दर्जन से अधिक अपराध है पंजीबद्ध जिनमें आरोपी रह चुका है जेल निरूद्ध।*
* आरोपी संतोष राठौर को वर्ष 2022 में थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के सूने मकान में लाखों रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी करने पर भेजा गया था जेल।*
* आरोपी संतोष राठौर एवं आकाश उर्फ अमन राय है मूलतः राउरकेला उड़ीसा के निवासी।*
* तीनों आरोपियान जिला बलौदाबाजार से भी किये है 01 नग दोपहिया वाहन चोरी जिसका किये थे रायपुर की चोरी में उपयोग।*
* आरोपी कोमलदास मानिकपुरी एवं आकाश उर्फ अमन राय को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल।*
* आरोपी संतोष राठौर का 03 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर चोरी की मशरूका के संबंध में की जा रही है पूछताछ।*
* आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 262/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*
विवरण - प्रार्थी अजय कुमार ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हर्षित विहार कॉलोनी उरकुरा में रहता है तथा उसके पड़ोस में विकास मिश्रा का मकान है जो दिनांक 15.03.2023 से अपने गांव झारखंड गया है जाते वक्त प्रार्थी को उसके घर की देख-रेख करने बोला था। प्रार्थी दिनांक 22.03.2023 को विकास मिश्रा के घर को देखा तो घर का ताला लगा हुआ था एवं प्रार्थी दिनांक 23.03.2023 को ड्यूटी के बाद जब अपने घर जाने के दौरान विकास मिश्रा के मकान को देखा तो पाया कि पर गेट का ताला टूटा हुआ था, घर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था, घर में रखे आलमारी के लॉकर का ताला टूटा हुआ था तथा उसमें कुछ भी नही था। जिस पर प्रार्थी द्वारा विकास मिश्रा को फोन कर सूचित किया गया जिसमें विकास मिश्रा द्वारा लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवरात थे जो नही है बताया गया। कोई अज्ञात चोरी प्रार्थी के पड़ोसी विकास मिश्रा के घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर घर में रखे अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखे मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 262/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरत से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को अज्ञात अरोपी की पतासाजी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने आरोपियों की तस्दीक करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी संतोष राठौर जो पूर्व में भी लूट/चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा संतोष राठौर की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी संतोष राठौर द्वारा अपने साथी कोमल दास मानिकपुरी एवं आकाश उर्फ अमन राय के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी कोमल दास मानिकपुरी एवं आकाश उर्फ अमन राय की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा 01 नग दोपहिया वाहन जिला बलौदाबाजार से भी चोरी करना बताया गया है तथा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये चोरी की दोपहिया वाहन में फर्जी नम्बर लगाकर उपयोग करना भी बताया गया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से चोरी की 01 नग टाईटन घड़ी तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की 01 नग दोपहिया वाहन जप्त* कर आरोपी कोमल दास मानिकपुरी एवं आकाश उर्फ अमन राय के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया तथा घटना का मास्टर माईंड आरोपी संतोष राठौर का 03 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर चोरी की मशरूका के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*गिरफ्तार आरोपी-*
*01. संतोष राठौर पिता स्व. राजकुमार राठौर उम्र 33 साल निवासी एफ.सी.आई. बस्ती मालगोदाम राउरकेला जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा। हाल पता म.नं. 04 ब्लॉक नं. 08 साजनदास कॉलोनी सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर।*
*02. कोमल दास मानिकपुरी पिता श्यामदास मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम हथबंदकला थाना तिल्दा नेवरा हाल पता छठवां तालाब के पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।*
*03. आकाश उर्फ अमन राय पिता इंद्रजीत राय उम्र 23 साल निवासी माल गोदाम वार्ड नं. 09 दुर्गा मंडप के पास राउरकेला थाना उदित नगर जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा।*
*कार्यवाही में निरीक्षक सोनल ग्वाला थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, नोहर देशमुख, आर. आलम बेग, आशीष राजपूत, राजकुमार देवांगन, वीरेन्द्र बहादुर, संतोष सिन्हा, थाना खमतराई से सउनि मुकेश यदु, थाना देवेन्द्र नगर से आर. युवराज वर्मा तथा आई.टी.एम.एस(यातायात) एरीन तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*
0 Comments