थाना तिल्दा-नेवरा* : :
*● थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा विधि संघर्षरत बालक सहित 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है*
*●आरोपी/विधि संघर्षरत बालको द्वारा बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार*
*●थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर*
*अप.क्र.156/23 धारा-356,456,323,34 भादवि*
*आरोपी:-* आसु उर्फ साहिल साहू पिता नानुक उम्र-18 साल 05 माह 25 दिन साकिन वार्ड क्र.17 तिल्दा लकड़ी टाल के पास थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
*02 विधि संघर्षरत बालक*
*जप्त मशरूका:-* 1 नग सोने का टॉप्स 01 जोड़ी सोने की बाली एवं कीपैड मोबाईल बरामद
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में आरोपी/विधि संघर्षरत बालकगण को गिरफ्तार किया गया है।*
*विवरण:-* इस प्रकार है कि दिनांक घटना समय 08/04/23 के रात्रि करीब 01:30 बजे प्रार्थिया अपने मकान में सोयी थी कि किसी ने जोर से उनके कान को खींचा तो यह जाग गई देखी तो तीन लड़के इनके घर के अन्दर से भाग रहे थे कान को छूकर देखी तो खून निकल रहा था व कान में पहनी पुरानी इस्तेमाली सोने की एक जोडी टॉप्स एवं दो जोड़ी कान का बाली कीमती 50000/ रू का नही था तथा सामने टेबल में रखा पुरानी कीपैड मोबाईल कीमती 500/रू जुमला कीमती 50500/ रूपये को किसी अज्ञात तीन व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से इनके मकान में प्रवेश कर अपराधिक हमला कर मशरूका बलपूर्वक खींचकर छीनकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना में प्रार्थिया /मुतर्जर को आयी चोट का मुलाहिजा कराकर घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया गवाहान का कथन लेखबद्ध कर अज्ञात तीन आरोपियों का पतातलाश किया जो तीन लड़का संदिग्ध अवस्था में देवार पारा तिल्दा में बैठे पाये जाने से पूछताछ करने पर सही सही जवाब नहीं देने से हिकमत अमली से पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम *आसु उर्फ साहिल साहू* बताया तथा अपने 02 अन्य साथी के साथ मिलकर योजना बनाकर घटना को अंजाम देना बताने पर आरोपी का मेमो० कथन लिया गया जो अपने मेमो० कथन में अपराधिक बल का प्रयोग कर खींचकर छीने गये एक जोडी सोने का टॉप्स, दो जोडी सोने की बॉली एवं एक नग कीपैड मोबाईल को छीनकर चोरी कर आपस में बांटना बताये जिसमें आरोपी के हिस्से में एक जोडी सोने का टॉप्स एवं एक कीपैड मोबाईल विधि से संघर्षरत बालक के हिस्से में एक जोडी सोने की बाली एवं विधि से संघर्षरत बालक के हिस्से में एक जोडी सोने की बॉली बांटना तथा अपने हिस्से में मिले एक जोडी सोने की टॉप्स में से 01 नग टॉप्स भागकर घर जाते समय कहीं गिर जाना व 01 नग सोने का टॉप्स व एक नग कीपैड मोबाईल को अपने घर में छिपाकर रखना बताने पर मेमो० कथनानुसार आरोपी के पेश करने पर 01 नग सोने का टॉप्स व 01 नग कीपैड मोबाईल सैमसंग कंपनी का जिसमें लगा सिम नंबर 8120685112 को निकालकर तोडकर फेक देना बताने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया।अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी/ विधि संघर्षरत बालकगण को विधिवत् समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तार की सूचना परिजनों को दी गई। प्रकरण अजमानतीय होने व प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से पृथक-पृथक न्यायिक रिमाण्ड प्रतिवेदन तैयार बाल न्यायालय माना एवं JMFC न्यायालय तिल्दानेवरा पेश किया गया है।
0 Comments