Header Ads Widget

40 पौवा देशी मंदिरा मशाला के साथ 20 वर्षीय युवक को ढीमरपारा रायपुरा से गिरफ्तार किया गया



   इस प्रकार है कि दिनांक 12.04.23 को जरिये मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की ढीमरपारा सत्यनारायण मंदिर के पीछे में मोचन धीवर नाम का व्यक्ति काले रंग के पिटठू बैग में अवैध रूप से शराब भरकर बिक्री के लिए रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मौके पर जाकर आरोपी मोचन धीवर पिता श्रवण धीवर उम्र 20 वर्ष पता ढीमरपारा रायपुरा सत्यनारायण मंदिर के पास थाना डी डी नगर जिला रायपुर के कब्जे से एक काले रंग के पीटटू बैग में रखा 40 पौवा देशी मंदिरा मशाला प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरा मात्रा 7.200 बल्क लीटर किमती 4400 रूपये को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया जिसमे से 4 पौवा शराब को परिक्षण हेतु पृथक से सीलबंद किया गया। आरोपी की कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से तथा आरोपी के खिलाफ अपराध सबुत पाये जाने से आरोपी को विधीवत गिरफ्तार किया गया बाद जप्तशुदा शराब व आरोपी को लेकर थाना आकर अपराध सदर पंजीबद्ध किया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts