Header Ads Widget

श्रीराम बिजनेस पार्क के बाहर मेन रोड पर लगे ड्रेनेज जाली में प्रदीप रजक नामक व्यक्ति का पांव फंस गया था



रायपुर पुलिस 

दिनांक 17.04.2023

दिनांक 16.04.2023 की रात्रि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत श्रीराम बिजनेस पार्क के बाहर मेन रोड पर लगे ड्रेनेज जाली में प्रदीप रजक नामक व्यक्ति का पांव फंस गया था। सूचना प्राप्त होने पर रायपुर पुलिस एवं आम जनता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति को ड्रेनेज जाली से बाहर निकालने के प्रयास करते हुए गैस कटर एवं ग्राईण्डर मशीन की मदद से ड्रेनेज जाली के पाईप को काटते हुए लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रदीप रजक को सकुशल बाहर निकाला गया। 



प्रदीप रजक को ड्रेनेज़ जाली से सकुशल बाहर निकालने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. श्रीमती चंचल तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर (भा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू सुश्री ललिता मेहर, थाना प्रभारी विधानसभा निरीक्षक संजीव मिश्रा, थाना प्रभरी पण्डरी निरीक्षक दीपक पासवान सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही। 


प्रदीप रजक द्वारा रायपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts