Header Ads Widget

रायपुर बंद के आह्वान को लेकर रायपुर पुलिस के थाना, सब डिवीज़न एवं ज़िले स्तर पर अलग - अलग समुदायों के साथ बैठक/चर्चा की गई



 कल दिनांक 10.04.2023 को रायपुर बंद के आह्वान को लेकर रायपुर पुलिस के थाना, सब डिवीज़न एवं ज़िले स्तर पर अलग - अलग समुदायों के साथ बैठक/चर्चा की  गई है तथा समस्त लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित थाना प्रभारी अथवा पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नंबर में संपर्क करने निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल के प्रमुखों एवं सदस्यों से भी रायपुर बंद को लेकर क़ानून व्यवस्था बनाये रखने की चर्चा की गई है।







Post a Comment

0 Comments

Random Posts