Header Ads Widget

चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण में आरोपी ओम शंकर कुर्रे गिरफ्तार



रायपुर पुलिस 

दिनांक 16.04.2023

*चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण में आरोपी ओम शंकर कुर्रे गिरफ्तार*


विवरण - भारत सरकार, गृह मंत्रालय एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साईबर सेल रायपुर को प्राप्त हुये थे तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। 


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की साईबर विंग द्वारा प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान ओम शंकर कुर्रे निवासी बीरगांव थाना उरला रायपुर के रूप में की गई। आरोपी ओम शंकर कुर्रे द्वारा थाना धरसींवा क्षेत्र में रहते हुये अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा आरोपी ओम शंकर कुर्रे की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर *कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 153/23 धारा 67ए, 67बी आई.टी. एक्ट, 292 भादवि तथा 15 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012* का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 


रायपुर पुलिस द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में लगातार कार्यवाही की जा रही है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी।   


*गिरफ्तार आरोपी - ओम शंकर कुर्रे पिता स्व. मान सिंह कुर्रे उम्र 21 साल निवासी वार्ड नम्बर 26 पुराना बस्ती बीरगांव थाना उरला रायपुर।*

Post a Comment

0 Comments

Random Posts