रायपुर पुलिस
दिनांक 19.04.2023
*निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में लाखों रूपये कीमत की कॉपर वायर तथा ताम्बा का पाईप चोरी करने वाले 01 आरोपी, विधि के साथ संघर्षत 02 बालक एवं 02 क्रेता सहित कुल 05 गिरफ्तार*
* थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत सुन्दर नगर कुशालपुर चौक स्थित प्रार्थी के निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में दिये है चोरी की घटना को अंजाम।*
* आरोपियों/अपचारियों ने प्रार्थी के कॉम्पलेक्स से लाखो रूपये कीमत के कॉपर वायर तार तथा ताम्बा का पाईप किये है चोरी।*
* घटना में संलिप्त है विधि के साथ संघर्षत 02 बालक।*
* वायर को चोरी कर जलाकर उसका ताम्बा निकालकर कर दिये थे बिक्री।*
* आरोपी राहुल पूर्व में भी थाना तेलीबांधा से चोरी, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।*
* आरोपी सुरेश कुमार वर्मा एवं लुकेश सिन्हा को चोरी की सामग्री क्रय करने पर धारा 411 भादवि. के तहत किया गया है गिरफ्तार।*
* आरोपियों/अपचारियों के कब्जे से चोरी की 166 किलो कॉपर तार तथा ताम्बा का पाईप तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त।*
* जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,50,000/- रूपये।*
* प्रकरण में संलिप्त अन्य 05 आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।*
* आरोपियो/अपचारियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 186/23 धारा 457, 380, 411, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*
विवरण - प्रार्थी आकाश दुबे ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सुंदर नगर में रहता है तथा प्राइवेट काम करता है। प्रार्थी द्वारा सुंदर नगर कुशालपुर चौक रिंग रोड नंबर 1 में कॉम्पलेक्स का निमार्ण कराया जा रहा है। दिनांक 11.04.23 को सुपरवाईजर ने प्रार्थी को फोन करके बताया कि कॉम्लेक्स के शटर का ताला खोलकर जब अंदर जाकर देखा तो अंदर रूम के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था तथा रूम के अंदर रखा 30 बंडल कापर वायर तार नहीं था। इसी प्रकार दिनांक 14.04.2023 को कॉम्पलेक्स के शटर का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा एसी का कॉपर पाइप, केबल वायर 03 बंडल व बिजली का अन्य सामान नहीं था। इस प्रकार दिनांक 11.04.2023 से 14.04.2023 के मध्य कोई अज्ञात चोर कॉम्पलेक्स के अंदर प्रवेश कर रूम का ताला तोड़कर लाखों रूपये कीमत की उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 186/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी, सुपरवाईजर सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान देवार मोहल्ला तेलीबांधा निवासी राहुल के रूप में की गई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तेलीबांधा निवासी राहुल की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में राहुल से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी रवि, गौतम, थीत, सुधीर, निखित तथा अन्य 02 साथी जो विधि के साथ संघर्षरत् बालक है के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को कारित करने के साथ ही चोरी की मशरूका वायर को जलाकर उसके कॉपर तार को निकालकर तथा ताम्बा के पाईप को सुरेश कुमार वर्मा तथा लुकेश सिन्हा के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों/अपचारियों की पतासाजी करते हुए आरोपी सुरेश कुमार वर्मा, लुकेश सिन्हा तथा विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को पकड़ा गया।
सभी आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से चोरी की 166 किलो कॉपर तार तथा ताम्बा का पाईप कीमती लगभग 1,50,000/- तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,50,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों/अपचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
आरोपी राहुल पूर्व में भी थाना तेलीबांधा से चोरी, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
आरोपी सुरेश कुमार वर्मा एवं लुकेश सिन्हा को चोरी की सामग्री क्रय करने पर धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में संलिप्त अन्य 05 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
*गिरफ्तार*
*01. सुरेश कुमार वर्मा पिता तेजबहादुर वर्मा उम्र 25 साल निवासी गोकुल नगर भैंसथान गली नंबर 08 ब्रजनगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।*
*02 लुकेश सिन्हा पिता राम विशाल सिन्हा उम्र 28 साल निवासी सेनझारा पारा सिद्धार्थ चौक थाना टिकरापारा जिला रायपुर।*
*03 राहुल पिता पप्पू उम्र 22 साल साकिन सुभाष नगर देवार मोहल्ला तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।*
*04. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।*
*कार्यवाही में निरीक्षक कुमार गौरव थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उनि सिकंदर कुर्रे, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा तथा थाना डी.डी.नगर से सउनि महेन्द्र मिश्रा, आर. देवेन्द्र साहू एवं दानिश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*
0 Comments