गांजा बिकी करने वाले के विरूध्द पुलिस की कड़ी कार्यवाही
विवरण श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरि० पुलिस अधीक्षक महोदय के - निर्देशन पर तथा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवचरण पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर के मार्ग दर्शन पर थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत थाना प्रभारी श्रुति सिंह के नेतृत्व मे चल रहे अभियान कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से नशीला पदार्थ बिकी करने वाले के विरूध्द कार्यवाही के क्रम मे दिनांक 25.05.2023 को एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बिकी करने के लिये रखने कि मुखबीर सूचना पर थाना सरस्वती नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित शिव मंदिर के पास वीर शिवाजी नगर कोंटा मे आरोपी अपने मकान में अवैध रूप से मादक पादर्थ गांजा बिक्री हेतु रखा है उसके कब्जे से एक नीले रंग की प्लास्टिक पालिथीन थैली कुल वजन 2.500 कि. ग्राम कीमती 25000रू. पाया गया मादक पदार्थ गांजा को बिकी करने हेतु रखा हुआ गांजा को जप्त कर आरोपी संजू उर्फ संजय शर्मा पिता स्व. द्वारिका प्रसाद शर्मा उम्र 48 वर्ष सा. शिव मंदिर के पास वीर शिवा जी नगर थाना सरस्वती नगर रायपुर को गिरफ्तार कर थाना सरस्वती नगर में अपराध क 146 / 2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी -
01. संजू उर्फ संजय शर्मा पिता स्व. द्वारिका प्रसाद शर्मा उम्र 48 वर्ष सा. शिव मंदिर के पास वीर शिवा जी नगर थाना सरस्वती नगर रायपुर
0 Comments