Header Ads Widget

अलग-अलग स्थानों में आई.पी.एल. मैचों में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते 01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 03 सटोरिये गिरफ्तार



रायुपर पुलिस 

दिनांक 06.05.2023

*अलग-अलग स्थानों में आई.पी.एल. मैचों में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते 01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 03 सटोरिये गिरफ्तार*


* मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज, डी.डी.नगर एवं पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।*


* मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज, डी.डी.नगर एवं पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।*


* थाना गंज क्षेत्रांतर्गत चूना भठ्ठी रेलवे अंडरब्रीज पास, थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत महादेवघाट स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स एवं थाना पुरानीबस्ती क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर चौक पास मोबाईल फोन के माध्यम से कर रहे थे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा का संचालन।*



* तीनो सटोरियों से कुल 05 नग मोबाईल फोन, 01 नग आईफोन, नगदी रकम तथा सट्टा पट्टी का हिसाब किया गया है जप्त।*

 

* जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,10,000/- रूपये।*

 

* सटोरिया सौरभ पोद्दार के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 174/23 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत् अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

 

* सटोरिया ब्रिजेश तिवारी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 223/23 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

 


* सटोरिया पुष्पेन्द्र डडसेना के विरूद्ध थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 241/23 धारा 4(क)जुआ एक्ट तथा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा  07 के तहत् अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

 

* आई.पी.एल. सट्टा खिलाने/खेलने वालों पर लगातार रखी जा रही है नजर।*


विवरण- छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समस्त पुलिस अधीक्षक (छ.ग.) को जुआ सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है। शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को निर्देशित किया गया है।


इसी क्रम में दिनांक 05.05.2023 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत चूना भठ्ठी रेलवे अंडरब्रीज पास एक व्यक्ति मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्आ संचालित कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सटोरिया को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ पोद्दार निवासी अहमदाबाद गुजरात का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा सौरभ पोद्दार के पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल फोन में आई.पी.एल के मैचों में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया। 


जिस पर आरोपी सौरभ पोद्दार को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 40,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 174/2023 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।


इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत महादेवघाट स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स पास मोबाईल फोन के माध्यम से आई.पी.एल के गुजरात टाईटन्स बनाम राजस्थान रॉयल के मैच में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते आरोपी ब्रिजेश चौधरी को पकड़ा गया। आरोपी ब्रिजेश तिवारी को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन, 01 नग आईफोन, नगदी 5000/- रूपये तथा सट्टा पट्टी हिसाब  जुमला कीमती 50,000/- रूपये जप्त* कर सटोरिया के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 223/2023 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।



इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानीबस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पुरानीबस्ती क्षेत्रांतर्गत लाखे नगर चौक पास मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते सटोरिया पुष्पेन्द्र डडसेना को भी गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से  सट्टा संचालन में प्रयुक्त01 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 20,000/- रूपये जप्त* कर सटोरिया पुष्पेन्द्र डडसेना के विरूद्ध थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 241/23 धारा 4(क) जुआ एक्ट तथा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

*(गिरफ्तार सटोरिया थाना गंज के प्रकरण में)*


*01. सौरभ पोद्दार पिता राजेश पोद्दार उम्र 25 साल निवासी ए 31 निकिता पार्क मनी नगर अहमदाबाद गुजरात हाल पता ओम कॉम्पलेक्स फाफाडीह म.नं. 301, 302 थाना गंज रायपुर।* 


*(गिरफ्तार सटोरिया थाना डी.डी.नगर के प्रकरण में)*


*01. ब्रिजेश तिवारी पिता भोलानाथ तिवारी उम्र 30 साल निवासी सत्यम विहार थाना डी.डी.नगर रायपुर।*

 

*(गिरफ्तार सटोरिया थाना पुरानीबस्ती के प्रकरण में)*


*01. पुष्पेन्द्र डडसेना पिता श्याम सुन्दर डडसेना उम्र 24 साल निवासी ग्राम हल्दी थाना गुंडरदेही जिला बालोद हाल पता वर्मा जी का मकान अभियंता चौक सुंदर नगर थाना डी.डी.नगर रायपुर।*

Post a Comment

0 Comments

Random Posts