Header Ads Widget

धारदार चाकू के साथ 01 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार



रायपुर पुलिस 

दिनांक 02.07.23

*धारदार चाकू के साथ 01 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार*


दिनांक 02.07.23 को थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक के पास अवैध रूप से धारदार चाकू लेकर घुमते *आरोपी आकाश नेताम पिता राजू नेताम उम्र 19 साल निवासी करियादामा चौक पास थाना खरोरा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 220/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।


इसी प्रकार थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह स्थित डागा पेट्रोल पंप पास मोटर सायकल में सवार होकर हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगांे को आतंकित करते *विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू एवं मोटर सायकल* जप्त कर अपचारी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 221/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts