Header Ads Widget

अवैध रूप से शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार



रायुपर पुलिस 

दिनांक 08.07.2023

*अवैध रूप से शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार*


विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,ं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।


इसी क्रम में दिनांक 06.07.2023 को थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुजरा स्थित श्रीढ़ाबा के पास मोटर सायकल क्रमांक सीजी/04/पीबी/3726 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते *आरोपी छन्नु लाल निर्मलकर पिता खोरबाहरा निर्मलकर उम्र 46 साल निवासी ग्राम धमनी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर* को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से 70 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 6,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी/04/पीबी/3726 जप्त* कर थाना मंदिर हसौद में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। 


इसी प्रकार में दिनांक 07.07.2023 को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत रांवाभाठा पास एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/पीडी/0449 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते *आरोपी रघुवीर जांगडे पिता बगस राम जांगडे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम निमोरा थाना राखी जिला रायपुर* को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से 40 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 3,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/पीडी/0449 जप्त* कर थाना मंदिर हसौद में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।



*गिरफ्तार आरोपी-*


*(01) छन्नु लाल निर्मलकर पिता खोरबाहरा निर्मलकर उम्र 46 साल निवासी ग्राम धमनी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।*


*(02) रघुवीर जांगडे पिता बगस राम जांगडे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम निमोरा थाना राखी जिला रायपुर।*

Post a Comment

0 Comments

Random Posts