Header Ads Widget

बोर पंप में लगे सर्विस केबल वायर चोरी/बिक्री करने वाला आरोपीयान गिरफतार आरोपियों से 300 मीटर केबल तार एवं 01 बोर पंप जुमला 30000 रुपये बरामद 02 आरोपी गिरफतार न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश



सुहेला:- दिनांक 12-08-2023 को प्रार्थी तिलक राम वर्मा पिता अलख राम वर्मा निवासी खपराडीह थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के तालाब में सार्वजनिक निस्तारी हेतु बोर पंप में लगे सर्विस केबल तार लंबाई 300 मीटर को मई माह में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था उक्त चोरी हुये केबल तार को गांव का देवेंन्द्र वर्मा गौतम धृतलहरे से खरीदा है कि संदेह है कि रिपोर्ट पर संदेही आरोपी गौतम धृतलहरे के विरूध्द अपराध धारा 379 भा द वि पंजीबध्द कर हालात से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा को अवगत कराने पर शीघ्र चोरी गयी मशरूका एवं आरोपी को गिरफतार करने निर्देश देने पर श्रीमान अतिरिकत पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार श्री सुभाष दास के मार्गदर्शन में सुहेला थाना प्रभारी निरीक्षक नकुल ठाकुर के नेतृत्व में प्रकरण के संदेही गौतम धृतलहरे पिता बुधराम उर्फ ननकी धृतलहरे उम्र 19 वर्ष  साकिन खपराडीह को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर बोर पंप में लगे केबल तार एक अन्य जगह से एक मोटर पंप को चोरी करना एवं देवेंन्द्र वर्मा के पास 6000रू में बिक्री करना बताने से केबल तार एवं मोटर पंप को जप्त कर प्रकरण में धारा 411,34 भा द वि जोडी जाकर आरोपीगण गौतम धृतलहरे एवं देवेंन्द्र वर्मा दोनों निवासी खपराडीह को आज दिनांक 13-08-2023 को गिरफतार कर न्यायकि अभिरक्षा हेतु न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण के आरोपियों को शीघ्र गिरफतार कर न्यायालय पेश करने हेतु प्रआर 175 दिलीप टोप्पो, आरक्षक 522 सुरेश वर्मा, आरक्षक 835 बालेश्वर भगत   का विशेष सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments

Random Posts