Header Ads Widget

एस.डी.एम. ने आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों का बढ़ाया उत्साह

 

महासमुन्द (सी एन आई न्यूज़) : अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली नम्रता जैन के मार्गदर्शन में सरायपाली के वार्ड क्रमांक 6 के आंगनबाड़ी केंद्रों में `अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस` का आयोजन महिला बाल विकास विभाग एवं सरायपाली के युवा संगठन `यूथ ग्रुप सरायपाली` ने किया। इस अवसर पर यूथ ग्रुप सरायपाली ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खिलौने, फल्ली एवं तिल के चिक्की तथा चॉकलेट्स, बिस्कुट का वितरण किया। जैन ने `यूथ ग्रुप सरायपाली ` के सदस्यों को महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सीडीपीओ जी एल नारंग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts