Header Ads Widget

जन चौपाल के दौरान कलेक्टर ने सुनी लोगों की फरियाद



बेमेतरा : कलेक्टर संदीपान ने संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक भेंट मुलाकात जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए ग्रामीणों, से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर जनचौपाल में आज विभिन्न विभागों से संबंधित 34 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी बेमेतरा दुर्गेश वर्मा उपस्थित थे।

मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनचौपाल के दौरान गलत विद्युत मीटर रीडिंग के कारण अधिक बिजली बिल आने, मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम पंचायत जेवरा (एन) मे ट्रांसफार्मर लगाने, जाति प्रमाण पत्र बनावाने, आबादी पट्टा में नाम परिवर्तन किये जाने, आबादी पट्टा प्रदाय करने, समूह बीमा योजना की राशि भुगतान करने, ग्राम पंचायत सेमरिया के गोठान में चारागाह बनवाने के लिए, जंगली सुअर के काटने पर क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, पटवारी की ओर से जमीन पर्ची नहीं चढ़ाने, धान का रकबा कटौती में सुधार के लिए, जमीन संबंधित मामले पर सुनवाई के लिए, ट्रांसफार्मर खराब होने के संबंध मे, कटा हुआ रकबा जोड़े जाने आदि के संबंध मे आवेदन दिए हैं। कलेक्टर ने भेंट-मुलाकात जनचौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से निराकृत करने एवं ऑनलाइन एण्ट्री कर समय-सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।


Post a Comment

0 Comments

Random Posts