Header Ads Widget

जिला प्रशासन के सहयोग से मनकू राम को मिली नई जिंदगी

दंतेवाड़ा : कोरोना कल में विगत 2 वर्षो से स्कूल बंद थे। अब जब स्कूल शुरू हुए तब जिले के कुआकोंडा पोटाकेबिन में अध्यनरत कक्षा 6वीं का छात्र मुंडेरा पारा निवासी मनकू राम स्कूल नहीं आ रहा था । जाँच के बाद पता चला की उसे हांथी पांव हो गया है। अधीक्षक नंदा शोरी ने मनकू राम के घर पहुंच ये जानकारी ली। उन्होंने बताया कि परिवार में केवल बहन एवं माँ है जो मनकू का स्थानीय स्तर पर सिरहा गुनिया के माध्यम से उपचार कर रहे हैं ।

इस संबंध में जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने बच्चे के इलाज में हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। प्रशासन की समझाइश के बाद पालक बच्चे के इलाज कराने में सहमत हुए। जिसके पश्चात स्थानीय जिला चिकित्सालय में बच्चे को भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन की आवश्यकता बताई। पालक के सहमति से बच्चे का सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ. के अनुसार अब बच्चा सही एवं सुरक्षित है और कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाएगा। बच्चे के सफल ऑपरेशन के पश्चात पालक ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।


Post a Comment

0 Comments

Random Posts