Header Ads Widget

बच्चो में कहानी के प्रति रूचि बढ़ाने , गांव के वरिष्ठों ने सुनाई कहानियां

धमतरी : प्राथमिक शाला भर्रीपारा आमदी में बाल-कहानी उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य दादा-दादियों के जमाने की पुरानी कहानियों को सुनने-सुनाने की परंपरा को एक बार पुन: जीवित करना एवं उन समुदाय की कहानियों के माध्यम से भाषा, शिक्षण को समृद्ध करना है। नगर पंचायत आमदी के वरिष्ट जनों ने अपने जमाने की कहानियों को अपनी भाषा में बच्चों के सामने प्रस्तुत कर सभी के मन को उत्साहित किया।

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मुकेश ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा सभी के सामने प्रस्तुत करते हुए उद्देश्यों की जानकारी दी। कृष्णा का विशेष सहयोग बच्चों को मिला। कहानी सुनने के बाद बच्चों ने कहानी का लेखन और चित्र के माध्यम से कहानी का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी भाषा में कहानी प्रस्तुत की। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सरोज साहू और ममता सोनवानी भी मौजूद थे। शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गंगोत्री यादव, कुंती बाई, स्वाति मरकाम व संकुल समन्वयक आमदी दीपेन्द्र साहू की उपस्थिति में सभी का उत्साह वर्धन किया गया। वरिष्ठ जन हेमलाल साहू, बुधियार साहू, साोभित साहू, दिनेश यादव, व्यास नारायण निषाद पार्षद, बेनीराम साहू, रामदयाल साहू, ने बच्चों को कहानी सुनाई।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts