Header Ads Widget

एसपी ने किया मंदिर हसौद, आरंग, खरोरा एवं नेवरा थाना का निरीक्षण


 रायपुर (सी एन आई न्यूज़) : एसपी प्रशांत अग्रवाल ने रविवार को थाना मंदिर हसौद, थाना आरंग, थाना खरोरा एवं थाना नेवरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लंबित अपराध विशेषकर चिट फंड व गम्भीर अपराध, लंबित मर्ग, लंबित गुम इंसान, लंबित शिकायतों, थाने में रखें जाने वाले रजिस्टरों, मालखाना तथा हथियारों का भौतिक सत्यापन मुख्य रूप से रहा। इस दौरान एसपी ने समय सीमा को ध्यान में रखते हुए लंबित समस्त प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के साथ ही विवेचकों को अपराधों की केस डायरी में अच्छी विवेचना कर अपराधियों को सजा दिलाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक व उक्त थानों के थाना प्रभारी सहित थानों के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts