रायगढ़ (सी एन आई न्यूज़) : शहर के चक्रधर नगर क्षेत्र में कल शाम हृदय विदारक घटना में मासूम लव्य मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए विधायक प्रकाश नायक ने अपनी श्रद्धांजलि दी है। अपने शोक संदेश में विधायक ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख के इस बेला में भगवान शोकाकुल मोदी परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, मैं इसकी प्रार्थना करता हूं। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं और अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित करता हूं।
रविवार को दोपहर रायगढ़ के कयाघाट स्थित मुक्तिधाम में मासूम लव्य मोदी का अंतिम क्रियाकर्म किया गया।
शनिवार की शाम लव्य के लिए अंतिम शाम रही। मासूम लव्य हाथों में बेडमिंटन लिए साइकिल से जा रहा था कि नो पार्किंग पर खड़ी कार का दरवाजा खुलने से वह गिर पड़ा और पीछे से डीएसपी की गाड़ी ने उसे रौंद डाला। वहीं अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया।
0 Comments