Header Ads Widget

नशीली कैप्सूल-टेबलेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


 रायगढ़़ (सी एन आई न्यूज़) : घरघोड़ा-तमनार क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाएं बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर पिछले दिनों तमनार पुलिस ने मुखबिर लगाकर दीगर प्रांत के व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीली कैप्सूल-टेबलेट के साथ पकड़ा था। आरोपी से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी इसलिए पुलिस अनुविभागीय धरमजयगढ़ द्वारा थाना प्रभारी तमनार, घरघोड़ा एवं लैलूंगा को क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर अवैध रूप से नशीली दवाएं विक्रय करने वालों पर निगाह रखने निर्दे‍शित किया गया था।

इसी क्रम में रविवार की सुबह थाना प्रभारी घरघोड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि छाल रोड कारगील चौक घरघोड़ा के पास दो व्यक्ति नशीली कैप्सूल बेच रहे हैं। सूचना पाकर तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके कार्रवाई के लिये पहुंचे, जहां दो व्यक्तियों को प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल SPAS-TRANCAN PLUS और Alprazolam Tablets I.P.0.5.mg ALPRACAN-0.5 कुल 1548 नग कीमती 20,720 रूपये के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने युवाओं को अवैध रूप से कैप्सूल-टेबलेट बेचना स्वीकार किया । घरघोड़ा निवासी दोनों आरोपी संतोष यादव वार्ड क्रमांक 07 एवं लोचन बरेठ वार्ड क्रमांक 02 के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में अपराध 375/2021 धारा 21 (B) NDPS ACT के तहत कार्रवाई करते हए गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया साथ ही एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा थाना प्रभारी को प्रतिबंधित दवाओं की खेप कहां से लाई गई है, इसकी जानकारी जुटा कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts