बालोद : कलेक्टर महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनचैपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के 48 आमजनों की समस्याओं तथा शिकायतों को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनचैपाल कार्यक्रम में ग्राम अछोली के निरंजन ने फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, ग्राम खरथुली के बालकिशुन ने नया विद्युत कनेक्शन दिलाने, ग्राम नेवारीकला के रूपेश्वर ने राशन कार्ड बनाने, ग्राम खैरवाही के कमलेश्वर ने बिजली बिल में सुधार कराने, ग्राम जमरूवा के मिथलेश कुमार ने बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने, ग्राम ओटेबंद की फूलेश्वरी ने विद्युत मीटर लगाने, ग्राम नहरखपरी के सुकलाल ने मजदूरी भुगतान कराने, ग्राम सोंहतरा के संतानु राम ने क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, ग्राम पंचायत पर्रेगुड़ा के सरपंच ने पेयजल सुविधा के लिए पाइपलाईन विस्तार कराने, ग्राम पंचायत सोंहतरा के सरपंच ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने, ग्राम पीपरखार के महेश कुमार ने आर.बी.सी.6-4 के तहत आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम डुडिया की सेवती बाई ने राशन कार्ड में नाम जोडऩे, ग्राम सिर्राभांठा के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने, दल्लीराजहरा की मीना ने आर्थिक सहायता दिलाने और ग्राम खपरी के ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत करने संबंधी आवेदन कलेक्टर को सौंपे।
इसी प्रकार अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं व शिकायतों से संबंधित आवेदन कलेक्टर महोबे को सौंपे। इस अवसर पर एडीएम विनायक शर्मा, एस.डी.एम. बालोद जी.डी. वाहिले, एस.डी.एम. गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा प्रेमलता चंदेल, एस.डी.एम. गुरूर रश्मि वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments