Header Ads Widget

दुर्गा मंदिर में चोरी, सोने-चांदी के जेवरात सहित दानपेटी साफ…


 बिलाईगढ़ :
भटगांव नगर के दुर्गा मंदिर में शुक्रवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। मंदिर के पीछे बनी रोशन दान से प्रवेश कर चोरों ने माता की चांदी की मुकुट, सोने चांदी के जेवरात मूर्ति सहित दानपेटी में रखे नगद 4,000 रुपए पर हाथ साफ कर दिया। इस तरह लगभग 27 हजार 300 रुपए की चोरी हुई। शनिवार की सुबह जब पुजारी ने मंदिर खोला तो चोरी होने की घटना की जानकारी हुई। घटना के पश्चात मंदिर के पुजारी भटगांव थाना पहुंचकर मामले में एफआईआर दर्ज कराते चोरी की घटना की जानकारी दी। भटगांव थाना चोरी का मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की पता-तलाश में जुट गया है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts