Header Ads Widget

यूपी से गिरफ्तार हुआ पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वाला आरोपी


 अंबिकापुर :
जिले की गांधीनगर पुलिस ने वाहन पार्किंग के नाम पर अवैध तरीके से पैसे की उगाही करने वाले आरोपी मजहर खान को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आरोपी अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में फर्जी तरीके से पार्किंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था जिसकी शिकायत पार्षद आलोक दुबे ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों पार्षद आलोक दुबे ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि इमली पारा निवासी मजहर खान रेलवे स्टेशन में अवैध तरीके से पार्किंग का संचालन कर रहा है। वहीं वाहन पार्किंग ठेका की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है। बावजूद इसके खुलेआम आरोपी मजहर खान लोगों से वाहन पार्किंग के नाम पर पैसे की उगाही कर रहा है। पार्षद की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई। विवेचना दौरान पुलिस ने कुछ लोगों से पार्किंग रसीद भी जप्त किया। जिसके बाद गांधीनगर पुलिस आरोपी मजहर खान के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश में जुट गई। इधर आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया। कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही पुलिस को मुखबिर और साइबर सेल की मदद से सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने प्रयागराज पहुंच गई। वहीं पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी मजहर खान को धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर अंबिकापुर लेकर आई। फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड में पेश किया है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts