Header Ads Widget

डोंगरगढ में आज ब्राह्मण समाज की बैठक हुई आयोजित



महेंद्र शर्मा बंटी छ्त्तीसगढ़ रिपोटर- डोंगरगढ धर्मनगरी के केदारबाड़ी स्थिति ब्राह्मण समाज के विप्र भवन में आज आगामी 3 मई को भगवान श्री परशुराम   जी के जन्मोत्सव को इस वर्ष हर्षउल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर एक  बैठक  आयोजित की गई--- बैठक में विभिन्नय विषयो को लेकर चर्चा की गई जिसमें आगामी 2 मई को समाज की महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिए मेहंदी पेंटिंग रंगोली कुर्सी दौड़ चलेबी दौड़ सहित विभिन्नय खेलो का आयोजन  आयोजित किये जाने और 3 मई को सुबह अखंड रामायण का पाठ और शाम 4 बजे भगवान श्री परशुराम जी की भव्य  शोभायात्रा बाइक रैली निकाले जाने का निर्णय लिया गया है। वही समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिले के लोक प्रिय सांसद संतोष पांडेय एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष  गणेश शंकर मिश्र आई ए एस  पूर्व मुख्य सचिव छ्त्तीसगढ़ शासन एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भगवान परशुराम सेना के छ्त्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अजय नाथ तिवारी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा-- 



वही बैठक के दौरान   ब्रहामण समाज के अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी ने बताया कि केदारबाड़ी में स्थित विप्र भवन में  एक बैठक आहूत की गई थी जिसमे समाज के सभी पदाधिकारीगण एवं संरक्षकगण सहित  कार्यकारणी के सदस्यगण की उपस्थिति में आगामी आने वाले अक्षय तृतीया के सम्बंध बैठक आहूत की गई थी जिसमे 3 मई को रैली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्नय विषयो पर चर्चा की गई है ।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts