कोरोनाः रायपुर से 11 सहित प्रदेश में 27 नए संक्रमित
रिकवर हुए 6, एक्टिव केस बढ़कर हो गए 123
रायपुर : जेड प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। रोजाना नए संक्रमितों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शनिवार को रायपुर से 11 सहित प्रदेश में 27 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुर्ग व बिलासपुर से 5-5, कबीरधाम, रायगढ़, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर एवं जशपुर से 1-1 मरीज मिले हैं। से
संक्रमण दर 1 फीसदी के करीब पहुंच गई है। 2746 लोगों की जांच में 0.98 फीसदी संक्रमण दर से कोरोना के मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमितों में सामान्य लक्षण देखने को मिल रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ रही संख्या घातक हो सकती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है। बड़ी संख्या में वे संक्रमित जहां हैं। वहीं सिर्फ 6 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 123 हो गए हैं। इसमें सर्वाधिक 45 मरीज रायपुर के हैं। यहीं से एक तिहाई एक्टिव केस हैं। वहीं बिलासपुर में 25, दुर्ग में 14, सरगुजा में 5, राजनांदगांव व जशपुर में 4-4, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा - मरवाही एवं बस्तर में 3 3, बालोद, कबीरधाम, रायगढ़, कोरिया एवं सूरजपुर में 2-2, बलौदाबाजार, महासमुंद, कोरबा एवं बलरामपुर में 1-1 सक्रिय मरीज हैं। 1
फिर से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है। लेकिन यह राहत है कि लोगों में माइल्ड लक्षण हैं। सर्दी, खांसी, बुखार होने के अलावा किसी-किसी को डायरिया की समस्या है। लोग घरों पर रहकर इलाज करा रहे हैं और ठीक हो रहे हैं। अस्पताल में अभी एक भी मरीज भर्ती नहीं है। डॉक्टर ओपी सुंदरानी, क्रिटिकल एम करोना विशेषज्ञ ने कहा है
0 Comments