Header Ads Widget

रायपुर रेलवे स्टेशन में दिख रही भारी भीड ट्रेनें रद्द, लोकल यात्री ज्यादा परेशान



रायपुर : गर्मियों की छुट्टी खत्म होने ही वाली है। ऐसे में रायपुर रेलवे स्टेशन में आने-जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि राजधानी का रेलवे स्टेशन होने के कारण रोजाना लाखों व्यक्ति आना-जाना करते हैं, लेकिन वर्तमान में कई ट्रेनों के रद्द व विलंब से चलने के कारण लोकल यात्रियों को भी बड़ी परेशानी हो रही है।


लोकल यात्रा के लिए भी यहां घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रायपुर से चांपा, खरसिया, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, खरियार रोड, पेंड्रा रोड सहित अन्य जगहों के लिए कई घंटों में ट्रेनें मिल रही है। कई ट्रेनों के लिए लोग सुबह से शाम तक स्टेशन में ही इंतजार करते देखें जा सकते हैं। इसमें खासकर इलाज, नौकरी सहित अन्य कामों से रायपुर आए लोग शामिल हैं। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में प्लेटफार्म व वेटिंग रूम के अलावा टिकट काउंटर व पूछताछ केंद्र के बाहर ही बैठे व सोए रहते हैं। तेज गर्मी के बीच लोग बिना पंखे के ऐसे में देखे जा सकते हैं।


कई ट्रेनें देर से चल रहीं


वर्तमान में दुर्ग से रायपुर पैंसेजर, रायपुर से इतवारी पैंसेजर, दुर्ग- विशाखापट्टनम पैसेंजर, दुर्ग- जगदलपुर पैंसेजर, रायपुर-कोरबा हसदेव आदि ट्रेनें रद्द चल रही हैं। कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। सबसे ज्यादा इन्हीं ट्रेनों से चार-पांच घंटे की सफर कर दूसरे जिले के लोग यात्रा कर राजधानी पहुंचते हैं और अपना काम के बाद वापस चले जाते हैं। परंतु समय पर ट्रेनों के नहीं मिलने से समस्या आ रही हैं। रेलवे के वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक जनसंपर्क अनुभाग शिव प्रसाद पवार ने बताया कि लोकल कुछ ही ट्रेनें बंद हैं, बाकि अधिकांश चल रही हैं।


Post a Comment

0 Comments

Random Posts