स्टेशन में संयुक्त टीम की कार्रवाई
रायपुर रेलवे स्टेशन में 14 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 'ऑपरेशन नारकोस के तहत मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर, गुप्तचर शाखा की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई कर आरोपी को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। रविवार को टिकट काउंटर के पास कानपुर उत्तरप्रदेश निवासी राजा सिंह (49) को गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन नारकोस अभियान के तहत मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) रायपुर के दिशा-निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एमके मुखर्जी, निरीक्षक एम पात्रा, अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर और मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति, उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, सउपनि एल के यादव, सउपनि डीके सिंह और प्रआ वीसी बंजारे, आरक्षक देवेश सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की आरोपी के पास से एक ट्रॉली बैग में 3 पैकेट में कुल 14 किलो 30C ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 71 हजार 500 रुपए है जब्त किया गया। आरोपी गांज को रेल मार्ग से रीवा बेचने के लिए जाने वाला था
0 Comments