खमतराई और धरसींवा थाना इलाके का मामला
गांजे का गोरखधंधा करने वालों पर कार्रवाई शुरू, तीन तस्कर पकड़े गए
रायपुर. सालों से शहर में गांजा बेचने और सट्टा चलाने का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ अचानक पुलिस जाग गई है। और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने धरसींवा और खमतराई इलाके में छापा मारकर हिस्ट्रीशीटर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 24 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक 'डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में रेलवे ● स्टेशन के पास उदय जैन गांजा बेच रहा था। पुलिस ने छापा मारकर उसे पकड़ा। उसके पास से 5 किलो गांजा बरामद आरोपी हत्या, बलवा व अन्य अपराधों में शामिल रहा है। और लंबे समय से गांजे के साथ सट्टे का भी संचालन कर रहा था।
बताया जाता है कि एक बार एसीसीयू की टीम ने उदय को पकड़ लिया था, लेकिन एक अधिकारी के निर्देश के बाद वापस छोड़ दिया गया
था। इसी तरह खमतराई श्यमसान घाट के पास तुलसी सोनी गांजा बेचते पकड़ा गया। उसके पास 1 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
ओवरब्रिज में बेचते थे गांजा
धरसींवा इलाके में तिरईया ओवरब्रिज के पास गांजा बेचते रामकृष्ण तिवारी को पुलिस ने पकड़ा।
उसके पास से 3 किलो गांजा बरामद हुआ है। सिलतरा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास रमेश अग्रवाल से 15 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
0 Comments