Header Ads Widget

शॉपर्स पैराडाइज में चोरी करने वाला गिरफ्तार दुकानों में चोरी करने वाला निकला शातिर चोर, चोरी के बाद जगार में घूमता मिला

 


साढ़े 12 लाख से ज्यादा हुई थी चोरी, साढ़े 8 लाख बरामद

रायपुर देवेंद्र नगर इलाके की दुकानों चोरी करने वाला शाविर चोर निकला। कई जिलों चोरिया कर चुका है। आरोपी इतना शातिर है कि दुकानों में चोरी करने के बाद घटना स्थल से कुछ ही दूर स्थित में व्यवसायिक सेंटर में घूम रहा था। इस बीच उसे एसीसीयू की टीम ने पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से करीब साढ़े 8 लाख रुपए बरामद हुआ है।


उल्लेखनीय है कि सिटी सेंटर मॉल के पीछे स्थित शॉपर्स पैराडाइज मार्केट में शुक्रवार शनिवार की रात अज्ञात चोर ने आधा दर्जन दुकानों में धावा बोला था। इनमें से तीन दुकानों से 12 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की राशि चुराकर ले भागा था। बाकी दुकानों से कुछ नहीं मिला था। दुकानदारों की शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर शातिर चोर लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 8 लाख 52 हजार 300 रुपए बरामद, जबकि चोरी 12 लाख 50 हजार से अधिक की हुई थी। बाइक से आया था रायपुर


लोकेशन का रहने वाला और चोर है। उसने जल के अ दूसरे राज्य में भी करोड़ों की चोरियां की है। बताया जाता है कि लोकेश अपनी बाइक से रायपुर आ था। इसके बाद पंडरी हाट. बाजार में चल रहे जगार में शामिल हो गया। इसके बाद उसने मौका देखकर टॉपर्स पैराडाइज की दुकानों की रेकी की। इसके बाद शुक्रवार-शनिवार की रात धोवा बोला और दुकानों से साढ़े 12 लाख से ज्यादा गगदी चुराकर वापस जगार में आ गया। और वहां घूमता रहा। इस बीच एसीसीयू की टीम ने उसे शनिवार को ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने चोरी की रकम पुलिस को सौप दिया।



कई राज्यों में कर चुका है चोरियां


आरोपी लोकेश है, जो आंध्रप्रदेश के विजयनगर स्थित ज्वेलरी दुकान से 8 किलो सोने के जेवर, उड़ीसा के बरमपुर के ज्वेलरी दुकान से 500 ग्राम सोने के जेवर राजनांदगांव के गड़ई स्थित ज्वेलरी दुकान से 7 लाख रु. के सोने-चांदी के जेवर, दुर्ग स्थित परख ज्वेलर्स से लगभग 4 करोड़ रुपए के हीरे, सोने-चांदी के जेवर, तथा दुर्ग के बजाज शोरूम से नकदी 9 रुपए चोरी कर चुका है।


Post a Comment

0 Comments

Random Posts