नायब तहसीलदार और सहकारी समिति के तीन कर्मचारी निलंबित
सीएम ने दिखाई सख्ती
रायपुर : पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीखे तेवर देखने को मिले। मुख्यमंत्री ने आय व जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही बरतने की शिकायत पर नायब तहसीलदार उदयराज सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। वहीं धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत पर कोतबा सहकारी समिति के सहायक लिपिक विकेश कुमार, गुरुकान्त चौहान तथा ऑपरेटर रजनीश कुमार रोहितास को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री से किसान डोल नारायण चौधरी ने बताया कि धान खरीदी केंद्र बागबहार में टोकन काटने के लिए पैसे की मांग की जाती है।
बागबहार को पूर्ण तहसील का दर्जा: मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों की मांग पर उप तहसील बागबहार को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। इसी प्रकार कोतबा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, उद्यानिकी कॉलेज के लिए भवन, सतीघाट स्टॉपडेम का जीर्णोद्धार एवं नहर निर्माण, पत्थलगांव में सोनोग्राफी और डायलिसिस सेंटर, सुरेशपुर और महेशपुर में 32 केव्ही का बिजली सब-स्टेशन और ग्राम पंगसुवा मिनी स्टेडियम की घोषणा की।
0 Comments